Treatment for Oily Skin in Hindi | ऑयली स्किन से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय

Ayurveda
चेहरे और त्वचा का ख्याल रखना जरूरी हैं। गर्मियों में सूरज की तेज किरणें और गरम हवाएं त्वचा बेजान और झुलसा देती हैं। वहीं बारिश में संक्रमण का खतरा भी लोगों को परेशान करता है।

जिनके चेहरे की त्वचा तैलीय होती है, उन्हें कई समस्याओं से जूझना पड़ता है। ऐसे लोगों के चेहरे पर हल्का ऑयल हर समय बना रहता है और चेहरा चिपचिपा लगता है। तैलीय त्वचा के कारण कील-मुंहासे तक उभर आते हैं, जो चेहरे की सुंदरता को बिगाड़ देते हैं।

 बेशक, मार्केट में तैलीय त्वचा से निपटने के लिए विभिन्न तरह की क्रीम मौजूद हैं, लेकिन इनका लंबे समय तक इस्तेमाल फ़ायदेमंद नहीं हैं।

Natural Beauty Tips For Oily Skin In Hindi

नीबू का रस 

एक कटोरे में नीबू का रस ( Lemon juice ) और ठंडा पानी मिलाकर कर फेंट लें | इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें | फिर अपने चेहरे को फेस वाश ( face wash ) से धोलें |
नीबू का रस ( Lemon Juice ), शहद ( Honey ) और दूध ( Milk )
एक कटोरे में एक चम्मच नीबू का रस ( Lemon juice ) , आधा चम्मच शहद ( Honey ) और एक चम्मच दूध ( Milk ) लेकर पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगा कर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें | फिर ठन्डे पानी से धोलें | ये उपचार एक प्राकृतिक ब्लीचिंग ( Bleaching ) की तरह काम करता है और स्किन को अधिक आयल बनाने से रोकता भी हैं |

बादाम ( Almond ) और शहद ( Honey ) का स्क्रब ( Scrub )

कुछ बादाम ( Almond ) पीस कर पेस्ट बना लें और उसमें शहद ( Honey ) मिला कर फेंट लें | अपने स्किन पर इस पेस्ट की हल्की मालिश करें | ध्यान रखें कि अपनी स्किन की मालिश करनी हैं, स्क्रब नहीं करना हैं | मालिश करने के 10 से 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धोलें |

ओटमील ( oatmeal ) और एलो वेरा ( Aloe Vera ) स्क्रब 

एक कटोरे में ओटमील ( oatmeal ) और एलो वेरा ( Aloe Vera ) लेकर पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को अपनी स्किन पर हल्के हाथ से रगड़ कर 10 से 15 मिनट तक छोड़ दें | फिर पानी से अपनी स्किन को धोलें |
आप की स्किन पर मुंहासे ( Acne ) हैं तो ज्यादा स्क्रब करने की ज़रुरत नहीं है क्यूंकि स्किन में जलन होने लगेगी | गीले मेकअप न करें क्यूंकि ये आपकी स्किन के छिद्रों को बंद कर देता है |

एलो वेरा ( Aloe Vera )

अपने चेहरे को अच्छी तरह से धोलें | फिर एलो वेरा जेल ( Aloe Vera Gel ) अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें | फिर पानी से अपने चेहरे को धोलें | दिन में दो से तीन बार एलो वेरा जेल ( Aloe Vera Gel )  अपने चेहरे पर लगाएं |

सेब का फेसिअल ( Apple Facial )

ऑयली स्किन को ग्लोविंग स्किन बनाने के लिए सेब के फेसिअल ( Apple Facial ) का इस्तेमाल करते हैं | एक सेब लेकर उसका छिल्का उतार लें | फिर सेब को छोटे छोटे टुकड़ों में काट लें | अपने चेहरे पर सेब के इन टुकड़ों को रगड़ कर एक घंटे के लिए छोड़ दें | फिर ठन्डे पानी से चेहरे को धोलें |

मुल्तानी मिट्टी ( Multani Mitti Se Skin Treatment)

एक बर्तन में मुल्तानी मिट्टी और पानी मिलाकर पेस्ट बना लें | इस पेस्ट को ऑयली स्किन पर लगाकर पूरी तरह सूखने दें | पूरी तरह सूखने के बाद पानी से धोलें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

कैंसर के बाद HIV का इलाज मिला
Ayurveda

कैंसर के बाद HIV का इलाज मिला: रिसर्च में दावा- वैक्सीन की सिर्फ एक डोज से बीमारी खत्म होगी; जानें कैसे करती है काम

कैंसर के बाद अब वैज्ञानिकों ने HIV/AIDS जैसी जानलेवा बीमारी का भी इलाज ढूंढ लिया है। इजराइल की तेल अवीव यूनिवर्सिटी के रिसर्चर्स एक ऐसी

Consuming 2 spoons of ghee on an empty stomach everyday will bring terrible changes in the body
Ayurveda

रोज़ खाली पेट 2 चम्मच घी खाने से शरीर में होंगे भयंकर बदलाव

सुबह उठकर खाली पेट सिर्फ 1 चम्मच देसी घी से आपके शरीर को मिलेंगे ये 6 गजब के फायदे, शरीर रहेगा चुस्त-दुरुस्तहेल्दी रहने के लिए