How Children’s Health Care
How Children’s Health Care
माता-पिता अपने बच्चों के हितैषी है वह इन बातों का ध्यान रखे. ताकि बच्चों के शारीरक और मानसिक विकास अच्छी प्रकार से हो .अगर बच्चा शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होता है तो उसके बीमार होने के 99% चांस कम हो जाते है.
इस video में आप जानेंगे बच्चों की स्वास्थ्य देखभाल कैसे करें | How Children’s Health Care आज के समय में माँ – बाप के लिए बच्चों को स्वस्थ एवं खुश रखने से ज्यादा महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण शायद कुछ नहीं होता और ऐसे में यदि हमें बच्चों के स्वास्थ्य के लिए कुछ टिप्स (kids health care tips) मिल जायें तो कहना ही क्या! जी हाँ
आज मैं आपके लिए लायी हूँ बच्चों में होने वाली कुछ सामान्य परेशानियों के प्राकृतिक घरेलू उपचार जिनकी सहायता से बच्चों को उन परेशानीयों से दूर रखकर स्वस्थ (health care) रखा जा सकता है.
बच्चों में होने वाली सामान्य परेशानियों में जुकाम, खांसी, डायपर से होने वाले चकत्ते, पेट दर्द, मिट्टी खाने की आदत, बिस्तर में पेशाब की आदत, ENT संक्रमण, अस्थमा, दस्त, दांतों में दर्द आदि शामिल होती हैं. चूँकि रोगाणु, बैक्टीरिया और वायरस हमारे वातावरण में स्वाभाविक रूप से मौजूद रहते हैं और बच्चों की रोगप्रतिरोधक क्षमता बड़ों की तुलना में कमजोर होती है तो बच्चों को अक्सर ऐसी शारीरिक परेशानीयों से जूझना पड़ता है.
हालांकि बचपन की यह स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याऐं ज्यादा चिंताजनक नहीं होती हैं लेकिन समय रहते इन पर ध्यान देने की आवश्यकता होती है और इन समस्याओं के इलाज़ के लिए हमें किसी बाल-रोग विशेषज्ञ के पास जाने की ज़रूरत नही होती है. हम घर बैठे आसानी से कुछ घरेलू नुस्खों (home remedies) की मदद से इन परेशानियों को दूर कर अपने बच्चों को स्वस्थ बनाये (kids health care tips) रख सकते हैं.
very nice