मन क्या है? मन पर नियंत्रण कैसे करें

yoga
मन क्या है? मन पर नियंत्रण कैसे करें | What is mind? How to Control Your Mind and Thoughts:

दोस्तों यह विषय आपको जरूर चौकाने वाला है। अपने ही मन को नियंत्रण में कैसे रखे यह बात अक्शर हजम नहीं होती। दुसरो के दिमाग को अगर नियंत्रित करना हो तो आसान कार्य है परंतु जब खुद का करना हो तो बहुत बहुत मुश्किल हो जाता है। तो आज हम मन के बारे में बात करने वाले है और जानेगे how to control our mind

In Hindi, control your mind In Hindi, how to control my mind In Hindi, how to control your thoughts In Hindi, how to control your mind and thoughts In Hindi, how to control mind from negative thoughts In Hindi, controlling mind, mind thoughts, meditation , how to get control over mind, mind and thoughts, how to control our brain,

अपनी सोच पर नियंत्रण रखें, विचारों पर नियंत्रण कैसे किया जाये 
 

 हो सकता है कि आप खुद को न चाहते हुए भी कुछ नेगेटिव सोचता हुआ पायें। यहाँ पर ऐसी न जाने कितनी ट्रिक्स मौजूद हैं, जिनको अपनाकर आप न सिर्फ आपके मन पर काबू पा सकते हैं, बल्कि बेमतलब की बातों को दोहराना भी छोड़ सकते हैं:

    जो सबसे बुरा हो सकता है, उसके बारे में सोचें। हालाँकि आपको ये कुछ उल्टा जरुर लग सकता है, और ऐसा भी लग सकता है कि ऐसा करके आप बातों को और भी ज्यादा दोहराने वाले हैं, लेकिन आप जब सबसे बुरे के बारे में सोचते हैं, और तभी उसे किस तरह से हैंडल कर पाएँगे, के बारे में सोचते हैं; तब असल में आप कुछ ऐसी कल्पना कर रहे होंगे कि आप किसी परिस्थिति को हैंडल करने के लायक हैं और इससे आपकी चिंता कम होने में मदद मिलेगी।
    अपने लिए चिंता करने का समय निर्धारित करें। अपनी प्रॉब्लम्स के बारे में सोचने के लिए एक समय अलग निकाल लें, अब आप इस बात से संतुष्ट हो जाएँगे, कि इस प्रॉब्लम को आपकी तरफ से जितनी अटेंशन मिलनी चाहिए थी, उतनी मिल चुकी है; ये आपको न चाहते हुए भी किसी वक्त आपकी प्रॉब्लम्स को लेकर बहुत ज्यादा चिंता करने से बचाने में मदद करेगा।
    वाल्क के लिए निकल जाएँ। बाहर निकलने से आपका मन चिंताओं से दूर हो जाता है, अब ये या तो इसके अपनी एक्सरसाइज़ हो जाने के कारण होता है या फिर इसलिए होता है, क्योंकि आप कुछ दूसरी और नई इनफार्मेशन (नये नजारे, नये साउंड्स, और नई खुशबू) को ले रहे होते हैं, जिसकी वजह से आपका मन कुछ कम विचलित करने वाली बातों की ओर लग जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

इन 10 योगासन से तनाव को दूर करें और रोजाना अपने शरीर और दिमाग को तरोताजा करें
yoga

इन 10 योगासन से तनाव को दूर करें और रोजाना अपने शरीर और दिमाग को तरोताजा करें

योग के अंग संचालन को सूक्ष्म व्यायाम भी कहा जाता है। आजकल इसे योगा एक्सरसाइज कहते हैं। अंग संचालन या योगासन तीन तरीके से करते