5 easy ways to end phone addiction - Tips to get rid of mobile addiction

स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के 6 आसान तरीके

Environment

स्मार्टफोन की लत से छुटकारा पाने के 6 आसान तरीके
इन दिनों स्मार्टफोन व मोबाइल फोन लोगों पर हावी होते जा रहे हैं। युवा ही नहीं, बल्कि बच्चों से लेकर बड़ों तक को इसकी लत लग चुकी है। ऐसे में यह समझना बहुत जरूरी है कि कहीं आप स्मार्टफोन का जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल कर अपना समय तो बर्बाद नहीं कर रहे हैं?
जिन लोगों को स्मार्टफोन की लत लगी होती है, वे बार-बार अपना फोन चेक करते हैं, फोन बंद होने पर या कहीं रखकर भूल जाने पर वे लोग बेचैन हो जाते हैं। ऐसे लोग कुछ घंटे भी बिना फोन के चैन से नहीं रह पाते हैं। आइए, आपको बताते हैं कि स्मार्टफोन की लत कैसे छुड़ाएं-

  1. जिस जेब व पर्स के पॉकेट में आप फोन रखते हैं या रखती हैं, उसकी जगह कुछ दिन बदल दें, इससे वह तुरंत आपके हाथों में आने से बचेगा और हो सकता है कि इस बीच आप किसी और काम में व्यस्त हो जाएं।
  2. स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर नोटिफिकेशन बंद कर दें। इससे बार-बार आपका ध्यान फोन की नोटिफिकेशन बीप बजने पर नहीं जाएगा। यदि किसी को आपसे कोई जरूरी काम होगा तो वह आपको सीधे कॉल कर लेगा।
  3. दिन के कुछ घंटे आप अपना डाटा ऑफ़ रखें यानी कि इंटरनेट बंद रखें। इससे आपका मन बार-बार फोन देखने के लिए नहीं ललचाएगा और बैटरी की भी बचत होगी।
  4. अपने फोन को चेक करने का समय निश्चित करें, उसी दौरान आप सभी अपडेट्स देख लें, बार-बार देखने से भी आपके काम की ज्यादा अपडेट्स आ जाएगी, ऐसा तो होने से रहा..
  5. पक्का मन बना लें कि सुबह उठते ही कुछ घंटे फोन से दूर रहेंगे और रात को सोने के कुछ घंटे पहले ही फोन को दूर रख देंगे।
  6. जब आप फोन से थोड़ी दूरी बनाकर चलेंगे तो स्वत: ही आपका मन दूसरे पसंदीदा कामों में लगने लगेगा, साथ ही आप कई अन्य तरह की परेशानियों से भी बच जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Related Posts

वैज्ञानिकों ने खोजा तरीका- प्लास्टिक के कचरे से बनेगी वनीला आइसक्रीम
Environment

वैज्ञानिकों ने खोजा तरीका- प्लास्टिक के कचरे से बनेगी वनीला आइसक्रीम

वैज्ञानिकों ने खोजा तरीका- प्लास्टिक के कचरे से बनेगी वनीला आइसक्रीम

भविष्य में हो सकता है कि आपकी वनीला आइसक्रीम प्लास्टिक के कचरे से बने. वैज्ञानिकों

Ayurveda Environment

कैसा होना चाहिए कपड़े का फेस मास्क, मास्क में क्यों जरूरी हैं तीन लेयर?

नाक और मुंह से वायरल बूंदों के फैलाव को रोकने में मदद करने के लिए होममेड क्लॉथ मास्क में कम से कम दो परतें होनी

Environment

मोबाइल फोन से स्वास्थ्य पर होने वाले नुकसान जरूर जानें

 21 वीं शताब्दी में अमेरिकी वयस्कों में से एक प्रतिशत और 60 प्रतिशत किशोर इस उपकरण के मालिक हैं, जिन्होंने सेलफोन में संचार में क्रांति