पहले दिन से लेकर 14वें दिन तक आखिर कैसे कोरोना आपको अपना शिकार बनाता है यानी इसके लक्षण क्या होते हैं? अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
कोरोना वायरस हमारे बीच काफी तेजी से फैल रहा है और हर दिन मरीजों की संख्या में काफी तेजी से इजाफा हो रहा है।
पिछले साल के मुकाबले इस साल ये वायरस काफी ज्यादा संख्या में लोगों को अपना शिकार बना रहा है।
वहीं, अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की समस्या ने लोगों के लिए दोगुनी दिक्कतें पैदा कर दी हैं।
ऐसे में सभी से घर में रहने की अपील की जा रही है। लेकिन क्या आप जानते हैं
पहले दिन से लेकर 14वें दिन तक आखिर कैसे कोरोना आपको अपना शिकार बनाता है यानी इसके लक्षण क्या होते हैं?
अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं इस बारे में।
दरअसल, जो लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होते हैं। इनमें से 88 फीसदी लोगों को पहले दिन बुखार आता है और साथ ही उन्हें थकान भी महसूस होती हैं।
वहीं, कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों को बुखार और कफ दूसरे दिन से बना रहता है और ये लगभग चौथे दिन तक बना रहता है।
जबकि इस वायरस से अगर कोई व्यक्ति संक्रमित है, तो उसे पांचवें दिन तक सांस लेने में दिक्कतें महसूस होती है।
वहीं, छठे दिन भी खांसी और बुखार बना रहता है और सातवें दिन लोगों को सीने में तेज दर्द तक होने लगता है।
इसके अलावा जो मरीज कोरोना से संक्रमित होते हैं उनमें से 15 प्रतिशत मरीज आठवें और नौवे दिन में एक्यूट रेस्पिरेटरी डिस्ट्रेस सिंड्रोम महसूस करते हैं।
वहीं, कोरोना का शिकार हुए मरीज की 10वें और 11वें दिन में सांस लेने की दिक्कतें ज्यादा बढ़ जाती है।
जबकि 12वें दिन ज्यादातर लोगों को बुखार आना बंद हो जाता है।
वहीं, 13वें और 14वें दिन में सांस लेने की दिक्कतें खत्म होने लगती हैं।