घुटनों (जोड़ों) से आती है कट-कट की आवाज तो हो सकती है ये गंभीर बीमारी | Crackling sound of Joint
क्या चलते हुए आपके घुटनों से आवाज आती है? क्या आपकी एड़ियों से चटकने की आवाज आती है? तो आपको सावधान होने की जरूरत है। अगर आपके घुटनों से चटकने की आवाज Crackling sound of Joint आती है आपको ऑस्टियो ऑर्थराइटिस हो सकता है।
क्या चलते हुए आपके घुटनों से आवाज आती है? क्या आपकी एड़ियों से चटकने की आवाज आती है? अगर हां, तो आपको सावधान होने की जरूरत है. जी हां, अगर आपके घुटनों से चटकने की आवाज आती है आपको ऑस्टियो ऑर्थराइटिस हो सकता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि नई रिसर्च में ये बात सामने आई है.
क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, ऑस्टियो ऑर्थराइटिस यानि गठिया रोग के शुरूआती लक्षणों में एडियों का चटकना शामिल है. रिसर्च में 3500 उन प्रतिभागियों को शामिल किया गया जिनको चलने के दौरान क्रैंकिंग, पॉपिंग और झनझनाहट का अहसास होता है. रिसर्च के नतीजों में ये बात सामने आई कि ऐसे लोग जिन्हें घुटनों से चटकने की आवाज सुनाई देती है उन्हें नी ऑस्टियो ऑर्थराइटिस होने का खतरा बढ़ जाता है.
क्यों आती है चटकने की आवाज-
चटकने की आवाज आने का मुख्य कारण हडि्डयों के सिरों पर लचीले ऊतकों की संख्या कम होना है. ऐसे में घुटनों के जोड़ों पर मौजूद कार्टिलेज धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. नतीजन, गठिया रोग बढ़ने लगता है.
क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
अमेरिका के ह्यूस्टन स्थित बेलोर कॉलेज ऑफ मेडिसिन के प्रोफेसर ग्रेस लो का कहना है कि जरूरी नहीं कि जिन लोगों को एक्स-रे में आस्टियोअर्थराइटिस की बीमारी डायग्नोज हो वे दर्द की भी शिकायत करें. ऐसे लोग जिनमें एक साल के भीतर ही एक्स-रे के जरिए आस्टियोअर्थराइटिस के होने का पता चलता है उनमें से 75 फीसदी लोगों को बहुत ज्यादा दर्द की शिकायत नहीं होती. लेकिन जिन लोगों के घुटनों में चटकने की आवाज आती है उन्हें दूसरे मरीजों के मुकाबले अधिक दर्द होने का खतरा रहता है.