Winter Lip Care Tips : सर्दियों में ऐसे रखें होंठों का ख्याल, कर लिए ये काम तो नहीं फटेंगे होंठ
आपकी स्किन के साथ-साथ सर्दियों में आपको अपने होंठो (winter lip care tips) की भी देखभाल करनी चाहिए। इससे पहले की आपके फटे होंठ (Chapped lips) दिखने लगें, उनका सही इलाज कर लें। यहां हम, आपके होंठो को कोमल मुलायम रखने के कुछ उपाय (winter lip care tips) बता रहे हैं।
सर्दियों में ऐसे रखें होंठों का ख्याल, कर लिए ये काम तो नहीं फटेंगे होंठ
बादाम का तेल – बादाम के तेल में विटामिन ई पर्याप्त मात्रा में पाया जाता है। यह सर्दियों में सूखे और फटते होठों के लिए बेहतर उपाय होते हैं। एक बूंद बादाम का तेल होठों पर लगाने से उसका रूखापन दूर होता है। इसके अलावा बादाम के तेल में शहद मिलाकर होठों पर लगाने से होठ नरम बनते हैं। यह एक नेचुरल लिप बाम की तरह काम करता है।
शहद – शहद में एंटी-सेप्टिक और एंटी-बैक्टीरियल प्रापर्टी होती है। इसमें पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी भी पाया जाता है जो मृत कोशिकाओं को हाइड्रेट करने का काम करता है। हनी-शुगर स्क्रब, शहद और नींबू का जूस, शहद और ग्लिसरीन, शहद और गुलाबजल आदि कई ऐसे नुस्खे हैं जो सर्दियों में फटते होठों के उपचार में काम आते हैं।
दूध – दूध और हल्दी को मिलाकर पेस्ट बनाइए और इसे होठों पर लगाइए। 5 मिनट तक यूं ही रहने दीजिए फिर इसे हल्के-हल्के रगड़कर साफ कर लीजिए। होठों को नर्म रखने के लिए यह एक बेहतरीन नुस्खा है।चुकंदर का
जूस – चुकंदर का जूस बेरंग होठों के लिए सबसे बेहतरीन उपाय है लेकिन यह इसके साथ-साथ सूखे होठों को नम करने का भी काम करता है। चुकंदर के जूस को बीस मिनट तक होठों पर लगाइए और बाद में धो लीजिए। इससे न सिर्फ आपको होंठ मुलायम होते हैं बल्कि उनमें गुलाबी निखार भी आता है।
टमाटर का जूस – टमाटर के पेस्ट को होठों पर लगाकर 15 मिनट बाद धुल लीजिए। आपके होंठ मुलायम और नम हो जाएंगे। टमाटर में विटामिन सी और शक्तिशाली एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाया जाता है जो डैमेज्ड स्किन सेल्स को खत्म करता है।