वैज्ञानिकों ने बनाया आसान गर्भनिरोधक, रोज नहीं खानी होगी गोली
Easy Contraceptive Methods वैज्ञानिकों ने बनाया आसान गर्भनिरोधक, रोज नहीं खानी होगी गोली कॉन्ट्रासेप्टिव पिल यानी गर्भनिरोधक गोली खाना याद रखना हर महिला को एक बड़ा काम लगता है।
रोजमर्रा के काम में फंस कर महिलाएं एक दिन भी गोली खाना भूल जाएं तो दिमाग पूरे दिन टेंशन बनी रहती है। लेकिन महिलाओं की इस दिक्कत को वैज्ञानिकों ने कम करने का काम किया है
- द गार्जियन में प्रकाशित एक रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने एक ऐसा कॉन्ट्रासेप्टिव पिल खोज निकाला है जिसे बस महीने में एक बार लेना होगा. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इस जिलेटिन कैप्सूल का परीक्षण अब तक केवल सूअरों पर किया गया है.
- टेस्ट में पाया गया कि इस कैप्सूल से निकलने वाला पॉलीमर स्ट्रक्चर पेट में कम से कम तीन सप्ताह तक रहता है और प्रेग्नेंसी को रोकने के लिए सिंथेटिक हार्मोन रिलीज करता है.
- वैज्ञानिकों की मानें तो अनियोजित गर्भ को रोकने के लिए ये बेहद प्रभावी हो सकता है. ये पहला ऐसा उदाहरण है जब इस तरह के प्रयोग का उपयोग गर्भ निरोधक के लिए किया गया है.
- ये परीक्षण मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी के प्रोफेसर रॉबर्ट लैंगर ने किया. लैंगर का मानना है कि ये पहले से ही मौजूद कॉन्ट्रासेप्टिव के अन्य तरीकों में विकल्प के तौर पर काम करेगा.
- वैज्ञानिक जल्द ही ऐसी गोलियां लाने की भी उम्मीद कर रहे हैं जिसे सिर्फ निगलने से ही अल्जाइमर और कई तरह की मानसिक बीमारियों को दूर किया जा सकेगा.